Hyper Link to
National
Council for Teachers Education (NCTE), New Delhi
National Council for
Teachers Education (NCTE), Northern Regional Committee, Jaipur
Sate Council of Education Research & Training (SCERT) Uttar Pradesh
Examination Regulatory Authority Of UP
किसी देश का विकास उस देश की संस्कृति एवं शिक्षा पर निर्भर हैंवर्तमान परिस्थितियों में हमारा देश
शिक्षा की दृष्टि से बहुत पीछे है, स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चाद् देश में व्याप्त अशिक्षा का घोर अंधकार विकास की प्रक्रिया में घोर बाधक है। मनस्वी, राजनीतिज्ञों एवं शिक्षाविदों ने शिक्षा-प्रसार पर विशेष बल दिया । किन्तु दुर्भाग्यवश देश के सीमांत छोर पर बसा हमारा क्षेत्र आज भी अशिक्षा के गहनतर अंधकार से मुक्त नहीं हो सका है। उस समय शिक्षा के लिए बालकों को दूर जाना पड़ता था। बालिकाओं की शिक्षा तो केवल कल्पना थी, दूर-दूर तक शिक्षा की कोई व्यवस्था न होने से इस क्षेत्र के बालक-बालिकाओं के लिए शिक्षा ग्रहण एक दुस्कर कार्य था। क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा में अभूतपूर्व वृद्धि का एक मात्र कारण यही विद्यालय है। वर्तमान में इस क्षेत्र में चार इण्टरमीडिएट कालेज हैं। किन्तु उच्च शिक्षा आज भी क्षेत्रवासी शिक्षार्थियों को काफी दूर जाना पहता है। शिक्षा के प्रति जागृति जागरूकता को कारण बढ़ती छात्र संख्या की बोझ अतिरिक्त हो जाने से इस क्षेत्र के बहुसंख्यक छात्रों को महाविद्यालय में नामांकन न होने से निराश होना पड़ता है। निर्धन विद्यार्थियों को सुदुर क्षेत्र में जाकर शिक्षा ग्रहण करना व्यय साध्य ही नहीं, अपितु असम्भव भी है और बालिकाओं के लिए आज भी एक कल्पना है।